Friday, July 24, 2020
Tuesday, July 21, 2020
CHILD LABOUR SHORT FILM SCRIPT "ADARSH ANAND"
ABOUT STORY :- इस मूवी में बताया गया है एक व्यक्ति जिसका नाम सत्यम है वह एक गरीब बच्चे को देखकर इमोशनल हो जाता है और उससे अपने घर पर रख लेता है ।
"इस मूवी को बनाने के लिए अच्छे लोगों के लिए 6 लोगों की आवश्यकता होगी
1. कैमरामैन (आदर्श आनंद )
2. लाइटमैन ( BHAVESH ANAND )
3. 4 मॉडल
(मॉडल के नाम - सत्यम, शुभम, रिजवान, मुन्ना,
- सत्यम :- सत्यम इस फिल्म में हीरो की तरह मैन कैरक्टर निभाएंगे।
- शुभम :- शुभम को इस फिल्म में सत्यम का बड़े भाई बनना है।
- मुन्ना :- मुन्ना और रिजवान दोनों भाई होते हैं मुन्ना छोटा भाई और रिजवान बड़ा भाई 'मुन्ना के मम्मी पपा बचपन में गुजर जाते हैं। रिजवान के बुखार आ जाता है। जिसके कारण मैं आपक काम करने जाना हैं
- रिजवान :- रिजवान के बड़े भाई हैं और इनको बुखार आ जाता है।
4. मूवी एडिटिंग (आदर्श आनंद )
SCREENPLAY + DIALOGUES
बाइक से सत्यम ऑफिस जा रहे हैं। और उसके साथ में उनका बड़ा भाई शुभम भी बाइक में बैठे हुआ है तभी सत्यम को कॉल आता है तो सत्यम अपनी बाइक को साइड में रोक कर बात करने लगते है इतने में एक छोटा बच्चा सत्यम के पास आता है । उसके हाथ में कुछ गुलाब के फूल होते है और कहता है कि…
मुन्ना :- भइया जी प्लीज एक गुलाब ले लीजिए।सत्यम :- उस बच्चे को देखते है तो उस बच्चे के शरीर पर केवल एक बन्यान और लुआर होती हैं सत्यम को दया आ जाती है उस बच्चे की इस हालत में देख कर।मुन्ना :- भइया जी प्लीज एक गुलाब ले लीजिए ना।सत्यम :- बेटा आपका नाम क्या हैं।मुन्ना :- भइया जी मेरा नाम मुन्ना हैं।सत्यम :- उस बच्चे से सारे गुलाब ले लेते हैं और ₹500 की नोट देते हैं।मुन्ना :- भइया जी मेरे पास तोह खुल्ले पैसे नहीं है।सत्यम :- कोई बात नहीं पूरे पैसे रख लो।मुन्ना :- भैया जी 1 मिनट रुको मैं छुट्टे लेकर आता हूंफिर मुन्ना छुट्टा लेने चले जाते हैं और सत्यम बाइक स्टार्ट करते हैं और अपने ऑफिस के लिए चले जाते।इधर मन्ना छुट्टा लेकर आता है तो सत्यम दिखाई नहीं देता।जब सत्यम ऑफिस से लौट रहे थे तो उस बच्चे को यानी कि मुन्ना को गाड़ी साफ करते हुए देखा तो उसके पास जाते है और बोले…
सत्यम :- बेटा तुम सुबह तो फूल बेच रहे थे और अभी यह क्यों कर रहे हो आखिर तुम्हें इतने पैसे की क्या जरूरत है
मुन्ना :- मेरे भैया जी बोलते हैं कि जितना ज्यादा काम करोगे उतना ज्यादा ही पैसा मिलेगा। भैया जी 1 मिनट रुको मैं आपके पैसे लाता हूं जो आपने मुझे सुबह दिए थे।
मुन्ना :- मेरे मम्मी पापा नहीं है।
सत्यम :- और तुम्हारा बड़ा भाई कहां है।
मुन्ना :- कुछ बोलता उसके पहले ही बीच में शुभम अचानक से बोल पड़ता हैं।
शुभम :- अरे छोड़ो भाई ये लोग ऐसे बता कर पैसा लेने का काम करते हैं इन लोगों का रोज का यही काम है।
सत्यम :- पर भाई अगर इनको पैसा लेना ही होता तो यह हमें वापस क्यों करता जब कि मैं इसको पहले ही पैसा देकर चला गया था।
शुभम :- यह आपका विश्वास जीतने के लिए आपको पैसा वापस कर रहा है ताकि बाद में और ज्यादा पैसे ले सके चलो जल्दी लेट हो रहा है भूख लगी है बहुत तेज से।
शुभम के इतना कहने पर सत्यम चला जाता हैं।दूसरे दिन किसी कारण शुभम ऑफिस नहीं जाता है और सत्यम अकेले ऑफिस से वापस आ रहा था तभी वह लड़का उन्हें पैदल जाता हुआ रास्ते में दिखा।
सत्यम :- बेटा कहां जा रहे हो।
मुन्ना :- मैं अपने घर जा रहा हूं।
सत्यम :-चलो मैं छोड़ देता हूं।
मुन्ना :- नहीं मैं पैदल चला जाऊंगा।
सत्यम :- मैं बोल रहा हूं ना चलो मैं छोड़ देता हूं।
मुन्ना :- ठीक है भैया चलो चलता हूं।
सत्यम :- सत्यम मुन्ना को छोड़कर वापस लौट रहा था तभी देखता कि मुन्ना किसी बेकार से घर में जा रहा है तो सत्यम उसके पीछे - पीछे उसके घर तक पहुंच जाता हैं।
सत्यम ने देखा कि वहां उसका उसका भाई बीमार लेटा हुआ है।
मुन्ना :- मुन्ना ने जब भैया को देखा। तो वह अपने भैया से बताता है कि भैया जी यह वही भैया हैं जिनके बारे में मैंने आपको बताया था।
रिजवान :- रिजवान तभी अपने बिस्तर से उठकर भैया से नमस्ते करता है।
सत्यम :- तुम लोग के पास अपना घर भी नहीं है क्या और तुम अपना इलाज किसी डॉक्टर से क्यों नहीं करा रहे हो यहां घर पर तुम और ज्यादा बीमार हो जाओगे।
मुन्ना :- भैया जी पैसे नहीं है डॉक्टर ने ₹1000 मांगे हैं और मेरे पास नहीं है किसी तरह काम करके खाने का ही पैसा निकाल पाता हूं।सत्यम उन दोनों को लेकर अपने घर चला जाता है।रिजवान और मुन्ना सत्यम का घर देखकर बहुत खुश हो जाते हैं। और वही रहने लगते हैं।
THE END
NOTE :- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इस स्क्रिप्ट को पढ़ने के लिए ' अगर इस ग्रुप में कोई गलती हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं उसको सही करने की कोशिश करूंगा '
Written by Adarsh Anand
PLEASE VISIT MY YOUTUBE CHANNEL CLICK TO LINK
Subscribe to:
Comments (Atom)
Boya mic
Boya mic
